फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक तरफ कई मोहल्लों के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पालिकाकर्मियों की लापरवाही के चलते प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। लेकिन उसको बंद करनें वाले जिम्मेदार अपनी आँखे बंद किये बैठे है| जिससे स्थानीय नागरियों में रोष पनप रहा है| करीब एक सप्ताह से सड़क पर सैकड़ों लीटर पानी फैल रहा है। अब तक पाइपलाइन की मरम्मत करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
नगर पालिका परिषद के मोहल्ला सिंह वाहिनी कालोनी में सड़क किनारे पानी की पाइप लाइन का डी प्वइंट कई दिनों से फूटा है| जब पालिका की सप्लाई छोड़ी जाती है तो टूटे पाइप से हजारों लीटर पीने का पानी किसी का हलक तर करनें की जगह नाली में चला जा रहा है| यदि समय रहते इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो जहां सड़क बैठ सकती है| नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार नें जेएनआई को बताया कि जल्द पाइप लाइन ठीक करायी जायेगी|