जिला कारागार में भी बनेंगे कौशम्बी जेल की तर्ज पर ‘काऊ कोट’

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(दीपक-शुक्ला) जिला जेल कौशाम्बी में जेल अधीक्षक के प्रयास से फटे कंबलो से गायों के लिए काऊ कोट बनाये गये थे| जिसे पीएम मोदी नें अपनी मन की बात में सराहा था| पीएम से तारीफ मिलने के बाद जेल अधीक्षक के हौसलों को पंख लग गये| अब जिला जेल में नये जेल अधीक्षक के रूप में कौशाम्बी जेल से तैनाती पर आये बीएस मुकुंद नें अब यहाँ भी फटे कम्बलों से काऊ कोट बनाने की पहल शुरू की है|
दरअसल कौशाम्बी जेल अधीक्षक के पद पर बीएस मुकुंद तैनात थे| उन्होंने गायों को ठंड से बचाने के लिए फटे तथा बेकार कंबलों को जूट के बैग या अन्य उत्पादों में सिलकर पालीथिन लगाकर काऊ कोट बनबाना शुरू किया| जो खूब सराहा गया| इसकी चर्चा इतनी हुई कि खुद पीएम मोदी नें इसकी तारीफ अपनी मन की बात में 27 दिसंबर 2020 में की थी| विगत दिनों कौशम्बी से तबादले पर फतेहगढ़ आये अधीक्षक बीएस मुकुंद नें जेएनआई को बताया कि अब जिला जेल फतेहगढ़ में भी गायों के काऊ कोट बनानें की शूरुआत करेंगे| जिस पर मंथन चल रहा है| उन्होंने कहा की जिला जेल में फटे कंबलो को एकत्रित करनें के निर्देश दिये है| उन्होंने बताया की काऊ कोट में नीचे कम्बल और ऊपर की तरफ पालीथिन लगती है| जिससे गाय को ठंड और पानी दोनों से बचाया जा सकता है| उन्होंने कहा कि यदि कम हुए तो आस-पास की जेलों से भी फटे कम्बलों की व्यवस्था करेंगे|
डीजी आंनद कुमार कर चुके सम्मानित
पीएम से तारीफ मिलने के बाद डीजी आनन्द कुमार नें 26 जनवरी 2021 को अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था|