लखनऊ:उत्तर प्रदेश में दिसंबर माह के पहले हफ्ते में ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने इसका भी संकेत दिया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में दो व तीन तारीख को तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। दिसंबर माह का आगमन इस बार कड़ाके की ठंड के साथ होगा। प्रदेश में अगले तीन दिन में अंदर ठंडक अपने शबाब पर रहेगी। प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी। इसके साथ ही कई हिस्सों में दो व तीन दिसंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है। मौसम में होने वाले इस बड़े बदलाव का असर हर वर्ग पर पड़ेगा। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ हवा के तेज झोंके के भी चलने की संभावना जताई गयी है। मौसम का यह बदलाव पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दो और तीन दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है। यहां पर बारिश के साथ 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। जिससे शीत लहरी भी बढ़ेगी। सरकार ने भी जिला प्रशासन को रैन बसेरा के साथ जगह-जगह पर अलाव की भी तैयारी करने का निर्देश दिया है।