भरोसे की घुट्टी पी समाप्त हुआ बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उ.प्र. पावर कारपोरेशन निविदा- संविदा, कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन रविवार को भी दिन भर जारी रहा। अधीशाषी अभियंता शहरी के अश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया|
दरअसल विगत 18 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर भोलेपुर फतेहगढ़ स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर बिजली निविदा व संबिदा कर्मियों के प्रदर्शन पर विराम लग गया| मांग पत्र में कहा कि ठेकेदार/संविदाकारों के माध्यम से संविदा कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने के स्थान पर मस्टररोल व्यवस्था के तहत समायोजित कराया जाए। उन्होंने समान कार्य का समान वेतन देने या न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये करने की मांग की। संविदा कर्मचारियों के साथ आए दिन हो रहीं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने, ईएसआई, बिजली विभाग के निजीकरण पर स्थायी रोक लगाते हुए ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त करने की भी मांग की गई थी। इसके साथ ही कर्मचारियों के लगभग 10 स्थानीय मुद्दे भी थे| जिन पर बात बन गयी| रविवार को प्रदर्शन के दौरान पंहुचे अधिशाषी अभियंता शहरी आरबी यादव नें उनकी जिला स्तर की समस्याओं को 10 दिन के भीतर निस्तारित किये जानें का भरोसा दिया| जिसके बाद धरना समाप्त करनें पर संगठन नें हामी भरी|  इस दौरान जिलाध्यक्ष रामकिशन, महामंत्री विष्णु सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह आदि रहे|