डीएपी की आस में दिन भर लाइन में लगे रहे अन्नदाता

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते दिन 500 बोरी समिति पर पहुंचायी गयी थी। लेकिन उसके बाद भी किसान को खाद के इंतजार में कई-कई घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा| जिसके बाद भी कई किसान मायूस होकर घर लौट गये|  सुबह के समय अपनी बारी आने के इंतजार में किसानों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई थी। उसके बाद खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारियों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और किसानों की लाइनें लगवाई गईं।
अमृतपुर साधन सहकारी समिति पर खाद कम मिलने से अन्नदाताओं के हाथ केबल मायूसी ही लगी| भीड़ अधिक होनें से धक्का-मुक्की हो गयी| जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील परिहार फोर्स के साथ मौके पर आ गये उन्होंने किसानों को समझाकर शांत किया| डीएपी खाद लेने रुलापुर, अमैयापुर, गुडेरा, चपरा, करनपुरघाट, परमपुर, नवादा, लीलापुर, हरसिंहपुर, हुसैंनपुर, बलीपट्टी, फखरपुर, बनारसीपुर आदि गांवों से ग्रामीण खाद लेनें पंहुचे| सचिव रविदत्त दीक्षित नें बताया कि पहले खातेदार को डीएपी खाद दी जा रही है| तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने बताया है कि खाद हर जगह वितरण हो रही है, किसी को कम किसी को ज्यादा मिल रही है, हम लोग मतदाता सूची का सत्यापन करने में लगे हुए, ग्रामीणों को खाद उपलब्ध करानें के निर्देश दिये गये हैं|