फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शक्ति भवन लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| जिसके चलते संविदा कर्मियों नें प्रदर्शन किया|
अपनी विभिन्य मांगों को लेकर लखऊ में प्रदर्शन करने गये कुछ लाइन मैनों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया| जिसकी खबर लगनें पर राजेपुर बिजली उपकेंद्र पर एक दर्जन से ज्यादा लाइन मैंन आक्रोशित हो गये| उन्होंने उपकेंद्र पर ही धरना प्रदर्शन किया| धरना प्रदर्शन के दौरान कार्य बहिष्कार भी किया गया| इस दौरान संजीब कुमार, रिंकू यादव, राजेश, सुधीर, बलराम, अरविन्द, सुदीप आदि रहे|
शांति भंग में महिलाओं सहित पांच का चालान
थाना क्षेत्र के ग्राम उमेदपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई| जिसमे कई घायल हो गये| पुलिस नें महिलाओं सहित दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया|
खड़े-खड़े ही हो गयी आंगनबाडियों की बैठक
राजेपुर ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी की बैठक संपन्न हुई| जिसमे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, टीकाकरण व बाल संरक्षण सेवाएं समिति की बैठक की भी जानकारी दी| लगभग 70 आंगनवाडी मौजूद रही| सभागार में आंगनबाड़ी को जानकारी देने वाले अधिकारी खुद कुर्सी पर बैठे रहे वहीं एक दर्जन से ज्यादा आंगनवाड़ी खड़े होकर ही पूरी जानकारी मिली|