मृतक के खाते से पैसा निकलने में प्रधान सहित दो के खिलाफ एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीते दिन मृतक व्यक्ति के बंद पड़े खाते से नकदी निकालनें में बैंक प्रबन्धक नें प्रधान सहित दो के खिलाफ प्रथम सूचना पंजीकृत की है| पुलिस अब जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरा के प्रधान इंद्रेश कुमार राजपूत  व ग्रामीण सतीश चन्द्र पुत्र बाबूराम के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक कमालगंज के शाखा प्रबन्धक शशांक मिश्रा ने धोखाधड़ी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे कहा है कि ग्राम बहोरा निवासी सतीश चन्द्र पुत्र कल्लू सिंह का खाता वर्तमान समय में निष्क्रिय है| 12 नवंबर को ग्रामीण सतीश चन्द्र इस खाते की पासबुक व केवाईसी अभिलेख लेकर खाते से पैसे निकालनें आये| जाँच करनें पर पता चला की सतीश पुत्र कल्लू की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गयी थी| मृतक सतीश उर्फ कल्लू की पास बुक लेकर आये सतीश पुत्र बाबूराम का बैंक में कोई खाता ही नही निकला| ग्राम प्रधान इंद्रेश राजपूत द्वारा उन्हें पास बुक दी गयी और फर्जी तरीके से पैसा निकालनें को कहा| आरोपी सतीश नें माना की वह नाईगिरी का कार्य करता है उसने कभी भी मनरेगा में कार्य नही किया|
पुलिस नें एफआईआर दर्ज कर जाँच दारोगा जितेन्द्र पटेल को दी गयी है|