फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीपावली और गोवर्धन के बाद शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैयादूज भी परंपरागत ढंग से मनाया गया।बहनों ने पूजा कर भाइयों को स्नेह का तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की। बहनों नें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई तथा उनकी लंबी उम्र, सुख-शांति की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें शगुन के रूप में धनराशि व उपहार दिए।। पर्व के कारण बाजारों में दिनभर खासी चहल-पहल रही।
शनिवार को मीलों को सफर तय कर भाई बहनों के ससुराल पहुंचे। बहनों ने भाइयों की आरती उतारी और तिलक कर गोले का प्रसाद भेंट कर उनकी लंबी आयु व सुख समृद्धि की कामना की। भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार दिए। वहीं पीहर के घर भी बहनें पंहुची और भाई के माथे पर कुमकम का तिलक किया| बाजार में जहां खील-बताशे व गोलों की जबरदस्त बिक्री हुई वहीं गिफ्ट के रूप में रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रांनिक आइटम और मोबाइल फोनों की भी जमकर खरीदारी की गई। इसके अलावा मिठाई और कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ जमा रही।