यातायात माह: ट्रैफिक नियमों को खुद भूल गयी खाकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यातायात माह में जनता को जागरूक करने को कौन करे, जब खुद खाकी ही ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं कर रही है। अधिकांश पुलिस कर्मी बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते हैं और यही गलती अगर पब्लिक कर दे तो वही पुलिस वाले ई-चालान काटने में जरा भी देरी नहीं करते।
सोमवार को यातायात माह का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें किया| जिसमे अब पूरे महीने लोगों को पुलिस यातायात नियमों के बारे में समझायेगी| लेकिन खुद पुलिस पुलिस लाइन में अधिकारीयों के सामने ही बिना हैलमेट के निकलते दिखे| वही सड़क पर जाकर लोगों को कानून का पाठ पढ़ायेंगे|  अपराध से अधिक मौतें सड़क हादसों में होती है। हादसों में अधिकांश मौतों की वजह ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करना होता है। यानी दो पहिया वाहन चलाने वाले लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं, और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट नहीं बांधते हैं। यही नहीं, गाड़ी की रफ्तार निर्धारित मानक से अधिक होती है। साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर लोग बात भी करते हैं। यही कुछ लापरवाही बरतकर लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। ऐसे में यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए पुलिस नवंबर महीने में यातायात माह मनाती है। जिसका आगाज सोमवार को हुआ| अब पुलिस पूरे महीने  गोष्ठी और पंफलेट के जरिए यातायात के नियमों के बारे में लोगों को जागरुक करने का प्रयास करेंगी, पर खुद पुलिस कर्मी जागरुक नहीं हुए। सोमवार को यातायात माह के प्रथम दिन ही शहर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास तमाम पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के बाइक चलाते पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय के पास दिखे।