फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार की शाम दीपावली मेले का शुभारम्भ रंगारंग आगाज के साथ हो गया| दीपोत्सव मेले से कोरोना की त्रसिदी को भुलानें का प्रयास चलेगा| नगर पालिका परिषद द्वारा एक सप्ताह तक इन मेलों का आयोजन किया जायेगा| जिले में दीपावली मेले का आयोजन कर प्रदेश सरकार ने सभी रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को रोजगार देने की योजना बनाई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार वोकल फॉर लोकल के अपने अभियान को चरितार्थ कर जनता के सामने मिसाल देने के प्रयास में लगी है। भाजपा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के उन फैसलों को भी सामने लाना चाहती है, जिनसे रेहड़ी पटरी दुकानदारों को लाभ हुआ है।
शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में सांसद मुकेश राजपूत नें फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| मेले में जिला उद्योग केंद्र, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों सहित पुलिस विभाग, प्रोबेशन विभाग, बीएसए, सड़क सुरक्षा, डूडा व श्रम विभाग के स्टाल लगाए गये। इसके बाद गणेश वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम नें समा बांध दिया| लेकिन पहले दिन मेले में भीड़ ना के बराबर नजर आयी| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कहा कि दीपावली पर बेहतर माहौल बनाने के लिए मेले का आयोजन किया गया है| मेले में आकर उसका लाभ उठाया जा सकता है| मेले में सुरक्षा के लिहाजा से पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हमेशा मुस्तैद रहेगी| सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि दीपावली मेला एक बेहतर शुरुआत है| मेले में लोग आनें से शहर का दबाब भी कम होगा| उन्होंने कहा हम सभी को यह नही भूलना चाहिए की कोरोना अभी पूरी तरह से नही गया है| जिसको ध्यान में रखकर सभी सामाजिक दूरी का पालन के साथ ही मास्क क प्रयोग करें| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, ईओ रविन्द्र कुमार, एडीएम, पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, धीरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय, संजय गर्ग आदि रहे| संचालन महेश पाल उपकारी नें किया|