सिंधी समाज के साहित्य व संस्कृति को बचाने की जरूरत

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यूपी  सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी का सिंधी ने जनपद पंहुचकर कहा की सिंधी भाषा, साहित्य व संस्कृति को बचाने के लिए पूरे प्रदेश मे सिंधी समाज के युवाओ को जागरूक किया जायेगा इसके लिए होली के बाद जागरूकता अभियान चलाया जायेगा
शहर के कोठा पार्चा स्थित समाजसेविका रजनी लौंगवानी के आवास पर पंहुचे प्रदेश  प्रदेश ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि सिंधी भाषा, साहित्य व संस्कृति को बचाने व आगे बढाने के लिए अपने घरो मे एक दूसरे से परिवार के सभी सदस्यो से सिंधी भाषा मे ही वार्ता करे, ताकि भाषा जिंदा रहे| सिंधी तीज त्योहार सगडा,थदडी,टीजडी आदि भी उत्साह के साथ मनाये जिससे नयी पीढी को अपने त्यौहारों की संस्कृति के बारे मे जानकारी रहे| मुखिया आत्मा राम डावानी, ईश्वर दास शेवानी, मुरलीधर औचानी, रमेश औचानी, सुंदर दास बुधवानी, नारायणदास शेवानी, कोमल औचानी, निकीता औचानी, कोमल शर्मा, राजेश भगत, रोहीत कुमार, योगी हीरानी,चंदन कुमार,पियूष आदि रहे|