डीएम नें चाक चलाकर बनाये मिट्टी के दीपक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीपावली पर मिट्टी के बर्तन खरीदनें के लिए प्रेरित करनें के उद्देश्य से जिलाधिकारी माधवेन्द्र सिंह नें शहर में सुनहरी मस्जिद के निकट कुम्हरों के घर पंहुच लोगों के चीन की सामग्री का विरोध करनें की अपील की| बल्कि कुम्हार की चाक चलाते हुए मिट्टी के दीपक बनाने में भी हाथ आजमाये| उनकी इस पहल की खूब चर्चा हो रही है |
रविवार को डीएम  कुम्हारी कला के प्रोत्साहन हेतु चाक पर बर्तन बनाने संबन्धी कार्यक्रम का आयोजन सुनहरी मस्जिद फर्रूखाबाद के निकट किया गया था| डीएम ने स्वयं चाक चलाकर मिट्टी के दिये बनाये और जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के त्यौहार पर कुम्हार द्वारा बनाए गए दिये अवश्य खरीदे क्यों कि दिये ऐसी कम्युनिटी बनाती है जिनका पूरी साल का रोजगार इसी पर निर्भर रहता है। दीपावली पर मिट्टी कि दिये खरीद कर चीनी सामग्री का विरोध करें, ताकि कुम्हार वर्ग को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके।