फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बसपा नेता अनुपम दुबे को अब लम्बे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा| मैनपुरी जेल में इंस्पेक्टर व ठेकेदार हत्याकांड में निरुद्ध अनुपम को रासुका तामिल करा दी| वही पुलिस की उनके गुर्गों पर भी नजर टेड़ी हो गयी है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे 26 वर्ष पुराने इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और ठेकेदार शमीम की हत्या के मुकदमे में जनपद मैनपुरी कारागार में निरुद्ध है| उनके जेल जाने के बाद पुलिस नें दो और मुकदमें उनके ऊपर दर्ज किये थे| जिसमे एक मुकदमा कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के बस्तीराम निवासी राजेश सिंह चौहान ने धमकी देनें व मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नकटपुर निवासी रक्षपाल सिंह यादव नें भी एक मुकदमा दर्ज कराया था| वह बीते दो अगस्त को जिला जेल फतेहगढ़ से मैनपुरी जेल भेजा गया था| रविवार को फतेहगढ़ कोतवाल जेपी पाल नें मैनपुरी जेल जाकर अनुपम को रासुका तामील करा दी| प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल नें बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) का मुकदमा दर्ज हो रहा है|