फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन कस्बे के एक गेस्ट हाउस में किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंहुची प्रदेश की राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी और प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय में गुंडा व माफियाराज समाप्त हो गया है। प्रदेश के मजदूर, व्यापारी, किसान खुशहाल हुए हैं।
सम्मेलन का शुभारम्भ उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य लोगों को पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराने के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराना है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता पर रखकर कार्य कर रही है और अपने संकल्प पत्र के अनुसार एक-एक कर सारे काम पूरे कर रही है। जनता नें बीजेपी पर विश्वास कर वोट दिया और सरकार बदले में विकास दे रही है|
राज्य मंत्री नें कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश में गुंडाराज माफियाराज बना हुआ था, लेकिन जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, तब से गुंडा माफिया या तो ऊपर चले गए हैं या फिर जेल के अंदर हैं। कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से गरीबों, मजदूरों, किसानों व व्यापारियों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने मिशन शक्ति संचालित कर उन्हें पूरी तरह से संरक्षण देने का काम कर रही है।
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा की दूसरे दलों को लोग समाज की एकता अखंडता को खत्म करने का काम कर रहे हैं| जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनेगा | भाजपा ने 370 धारा हटाने व रामलला का मंदिर निर्माण कराने के भी कार्य किए| जिला प्रभारी मंत्री अरुण पाठक ने भी विचार व्यक्त किये| जिला महामंत्री डीएस राठौर, डॉ० प्रभात अवस्थी,बृजेश दुबे,छाया चौहान, हरीश दुबे, कार्यक्रम के संयोजक बृजेंद्र अग्निहोत्री, मुकेश राठौर, अजय वर्मा आदि रहे|