आस्था की बारिश से सराबोर श्रद्धालु बप्पा की विदाई पर जमकर थिरके

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार की बीती रात से ही हो रही झमाझम बारिश गुरुवार को भी जारी रही| श्री गणेश महाराज जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। श्री गणेश जी के श्रद्धालुओं ने जहां शहर में श्री गणेश की मूर्ति विराजमान करके उनकी सुबह व शाम को पूजा जारी रखी हुई है। वहीं, कुछ भक्तों ने अपने घरों में उनकी पूजा के बाद विसर्जन करना भी शुरू कर दिया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणेश जी की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। वहीं हो रही बारिश में सराबोर श्रद्धालु सड़क पर जमकर थिरके|
शहर में बरसात के दौरान भी गणपति महोत्सव का उत्साह नही भीगा| गणेश जी का रीति रिवाज एवं श्रद्धा से शोभायात्रा निकाल कर बिसर्जन किया गया| इस दौरान भक्तों ने भगवान श्री गणेश जी के जयघोष भी लगाए। साथ ही भक्तों ने उन्हें अगले साल फिर आने का न्योता दिया। गणेश चतुर्थी से श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में गणपति जी की मूर्तिओं को स्थापित किया है। श्रद्धालुओं के द्वारा विधि-विधान से गणपति जी की पूजा अर्चना की जा रही है।