अधिवक्ताओं के लिपिक पहनेंगे पीली जैकेट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिला बार एसोसिएशन फर्जी अधिवक्ताओ को लेकर गंभीर हो गयी| जिसके चलते बार एसोसिएशन नें फरमान जारी कर दिया है  कि समस्त अधिवक्ताओं के लिपिक अब पीली जैकेट पहनेंगे| जिससे फर्जी अधिवक्ताओं में शिकंजा कसा जा सके|
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया नें बुधवार को बार की अनुशासन समिति के सदस्य डॉ० दीपक द्विवेदी को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है| पत्र में महासचिव नें कहा कि कचेहरी परिसर में अनेकों व्यक्ति अधिवक्ताओं की ड्रेस पहनकर वादकारियों के साथ धोखा कर रहें है, जिससे अधिवक्ताओं की गरिमा धूमिल हो रही है| वादकारियों को न्याय भी नही मिल पा रहा है| फर्जी अधिवक्ता उनके साथ ठगी कर बेवजह परेशान कर रहें है| उन्होंने अधिक्वाताओं से कहा कि वह अपने-अपने लिपिकों को पीली जैकेट पहनने के लिए आदेशित करें| जिससे अधिवक्ताओ की पहचान की जा सके और फर्जी ड्रेस पहनकर घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सके|
गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
लगातार हो रही अधिवक्ताओं की हत्याओं से आहत बार एसोसिएशन नें गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहनें का निर्णय लिया है| बार एसोसिएशन सचिव संजीब पारिया नें डीएम व जनपद न्यायाधीश को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि हाल ही में बाराबंकी के युवा अधिवक्ता कुलदीप रावत की निर्मम हत्या कर दी गयी| जिससे अधिवक्ता समाज में रोष है| लिहाजा बार एसोसिएशन नें गुरुवार को न्यायिककार्य से विरत रहनें का फैसला लिया है|