मकान तक जाने को बंद हुआ मार्ग, ग्रामीणों नें निकाला यह रास्ता

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रूखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) थाना क्षेत्र के ग्राम बसेली में जहानगंज पितौजा जैसा तरीका ग्रामीणों नें जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करानें के लिए निकाल लिया है| जिसके चलते ग्रामीणों नें दबंगों पर कार्यवाही को लेकर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिये है|
आपको बताते चले कि बसेली  के मजरा सहपुरा में मुख्य मार्ग से गांव के बीते  150 घरों को जाने के लिए दो लोगों के खेत से होकर पिछले लगभग 60 वर्ष रास्ता गया है| बीते दिनों गाँव के ही एक युवक नें अपने एक खेत में निर्माण कार्य कराया था| जिससे ग्रामीणों के घर को जाने वाला पुराना रास्ता बंद हो गया| ग्रामीणों नें डीएम आदि से भी मामले की शिकायत की लेकिन कोई रास्ता नही निकला| वहीं सोमवार को जिला प्रशासन से निराश और रास्ता ना खुलने से आहत ग्रामीणों नें अपने-अपने घरों के आगे मकान बिकाऊ है के पोस्टर होर्डिंग लगा दिये|
जिससे पुलिस में खलबली मच गयी| सूचना मिलने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी सोमवीर सिंह मौके पर पंहुचे और उन्होंने समस्या का रास्ता निकलने तक हो रहा निर्माण कार्य बंद करा दिया| ग्रामीणों नें एक जाति विशेष के व्यक्ति पर रास्ता बंद करनें का आरोप लगाया| पुलिस नें जाँच की | कार्यवाहक थाना प्रभारी नें बताया कि मौके पर जाकर जांच  की गयी है| फिलहाल काम समस्या हल होनें तक बंद करा दिया गया है| ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है|