सीएचसी में गंदगी देख खफा हुईं नोडल अधिकारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) शनिवार को नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला नें सीएचसी कायमगंज का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें गंदगी और लापरवाही की भरमार नजर आयी | नोडल अधिकारी नें कड़ी फटकार लगाकर व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये|
प्रमुख सचिव को शुलभ शौचालय में गंदगी मिली| जिस पर उन्होंने डॉ० शिवप्रकाश की कड़ी फटकार लगा दी| उन्होंने भर्ती मरीजों से वार्ता कि तो पता चला कि रोज रोटी-सब्जी नही मिलती| इसके साथ मरीजों नें कहा कि वह दो बजें से बैठे है लेंकिन उन्हें दवा भी नही मिली| नोडल अधिकारी नें जब प्रसुताओं से वार्ता कि तो पता चला कि उन्हें विस्कुट, ब्रेड, दूध  व फल कुछ भी नही मिलता| जिस पर वह खफा हो गयीं|
इसके साथ ही आपरेशन कक्ष में गंदगी की भरमार मिली जिस पर मुरारी सिंह यादव फार्मासिस्ट की कड़ी फटकार दी| अभिलेखों में कमियां मिली और कुछ दवाएं भी कम मिली| मरीजों ने आरोप लगाया कि कुछ आशाएं अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा देती हैं और उनसे अवैध वसूली की जा रही है|  एक्सरे मशीन खराब मिली वहीं 8 वर्षो से अल्ट्रासाउंड मशीन भी खराब चल रही है| डीएम मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ एम अरुन्मोली, उपजिलाधिकारी कायमगंज सुनील कुमार आदि रहे|