तीसरी लहर के बचाव में कवच का काम करेंगे स्वास्थ्य स्वयंसेवी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को भाजपा नगर नगर पश्चिम मंडल में हेल्थ वैलेंटी की  कार्यशाला का आयोजन हुआ| जिसमे सभी को आगामी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जागरूक किया गया और कोरोना किट का वितरण भी किया|
शहर के बीबीगंज धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन नगर मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय संयोजन में हुआ| जिसमे आये हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवियों को कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए जागरूक किया गया| साथ ही उन्हें सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कोरोना किट का वितरण भी किया| किट में मास्क, सेनेटाइजर, थरमामीटर, प्लस ऑक्सिमिटर हेल्थ वेलेंटियार को वितरित की| इसके साथ ही कहा गया कि कोरोना से लड़ने के साथ विषम परिस्थितियों में जीना भी सिखाया गया। आज वैक्सीन की कमी है ना आक्सीजन की। अब अभियान को पूरा करने की जिम्मेवारी एक-एक स्वास्थ्य स्वयंसेवकों पर है। वे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय की चर्चा करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कोरोना के खिलाफ जंग का महाअभियान है। ममता सक्सेना, बबीता पाठक, नगर मंत्री राकेश बाथम, स्वास्थ्य स्वयंसेवी रचना अवस्थी,नगर मंत्री विरजु शाक्य, शक्ति केंद्र संयोजक रामकिशन, संजीव गुप्ता ,अमित शुक्ला,अभिषेक मिश्रा,पवन वर्मा मदीना बेगम  आदि रहे|