सीबीआई और आईबी की तरह प्रशिक्षत होंगे पुलिस रिक्रूट

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल नें शुक्रवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ पंहुच कर बेहरत पुलिसिंग के गुर बताये और कहा कि अब सीबीआई और आईबी की तरह रिक्रट को प्रशिक्षित किया जायेगा|
पुलिस लाइन मैदान में 500 लोगों के बैठनें के लिये टीनसेड का लोकार्पण किया| उन्होने कहा कि इस टीनसेड से काफी राहत मिलेगी चाहे गणतन्त्र दिवस की परेड हो या फिर रिक्रूट का प्रशिक्षण यह दर्शकों को धूप और पानी से राहत देगी| इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट के बारे में जानकारी दी की अभी रिक्रूट को पुलिस के बारे में बताया जा रहा है| उसके बाद पुलिस के सभी सफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी जायेगी| साथ ही सर्विलांस, साइबर अपराध के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा| रिक्रूट को एक अधिकारी के रूप में तैंयार किया जायेगा| उन्हें पूर्ण जानकार बनाया जायेगा| इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन कर प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी की|
बेहतर रिक्रूट का एटीएस में भी को सकता चयन
आईजी नें बताया कि बेहतर रिक्रूट को सीबीआई, आईबी व एनआईए की तरह प्रशिक्षण दिया जायेगा| अचूक निशाने वाले, मानसिक मजबूत व पूर्ण रूप से स्वास्थ्य रिक्रूट का एटीएस में भी चयन हो सकता है|
लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश
आईजी नें पुलिस लाइन सभागार में थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये| उन्होंने लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, अवैध शराब एवं महिलाओं के मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग कर पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|