रिश्वतखोर लिपिक पर लटकी कार्यवाही की तलवार,आडियों हुआ वायरल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक रिश्वतखोर लिपिक का आडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| जिससे विभाग में हड़कप मच गया| शिक्षामित्रों से मानदेय भुगतान करनें के नाम पर अबैध बसूली करनें की बात आडियों में वायरल हुई| जिससे एक पूर्व अधिकारी के भी पैसे लेनें के बाद काम ना करनें की चर्चा है| लिहाजा जाँच के छींटे उनके ऊपर भी बनते है|
दरअसल पूरा मामला कायमगंज के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रहे बेगीश गोयल व लिपिक चन्द्र शेखर से सम्बन्धित है| दरअसल कुछ शिक्षा मित्रों का मानदेय भुगतान लटका है| जिसके चलते आरोप है कि शिक्षामित्रों से लिपिक चन्द्र शेखर नें अधिकारियों को रिश्वत देनें के नाम पर कुल 1500-1500 रूपये की अबैध बसूली की| लेकिन रिश्वत देनें के बाद पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल बिना शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान कर चले गये| लिपिक चन्द्रशेखर नें आडियों में साफ कहा कि सारा रुपया अकेले हम नें नही रख लिया| अधिकारी चले गये और अब उनसे क्या बहस करें| एक विधायक के भी सिफारिश करनें का जिक्र है उसके बाद भी भुगतान नही हुआ| फिलहाल अब आडियो वायरल होनें के बाद लिपिक पर तो कार्यवाही की तलवार लटक गयी है| जाँच में गुणवत्ता सही हुई तो पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी पर भी कार्यवाही की जा सकती है|
बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव नें जेएनआई को बताया कि मामले में जाँच के आदेश दिये गये है| शुक्रवार को आख्या तलब की गयी है| आख्या आनें पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही होगी|