नि:शुल्क गैस कनेक्शन पाकर खिले लाभर्थियों के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ| जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व जिले के चारों विधायकों नें दीप प्रज्वलित कर किया|
कार्यक्रम में कहा गया कि इस योजना ने एक ओर जहां हमारी माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर ईंधन की व्यवस्था करने की दुश्वारी, बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है। यह स्वच्छ ईंधन स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए बहुत उपयोगी है।
सीएम योगी नें जनपद मेें चयनित लाभार्थी शवाना व रजनी से एनआईसी के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया एवं नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त होने पर लाभार्थी शवना एवं रजनी को शुभकामनाएं दी। सीएम से संवाद के दौरान लाभार्थी शवना एवं रजनी ने के कहा कि नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिलने से अब घर में धुआ भी नहीं होगा, बर्तन काले नहीं होंगे,जल्दी खाना बनाकर घर के अन्य कार्यों में समय दे सकेंगे|
जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दूसरे चरण के शुभारम्भ पर विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज अमर सिंह खटिक, अमृतपुर सुशील शाक्य, सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व डीएम नें 20 महिला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन में गैसबुक,चूल्हा,सिलेण्डर,पाइप एवं रेगूलेटर सहित वितरित किये।
सीडीओ एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य,  डीएसओ लिपिक राजीव कुमार आदि रहे|