फर्जी आधार कार्ड बनानें के आरोप में तीन पर एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बीते दिन फर्जी आधार कार्ड बनानें के मामले में पकड़े गये तीन युवको पर पुलिस नें शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली| इसके साथ ही उनको पुलिस नें गिरफ्तार कर चालान कर दिया|
थाना क्षेत्र के जहानगंज मार्गपर स्थित एक मकान के निकट शिविर लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनाने व संशोधन का कार्य होनें की जानकारी मिलने पर पुलिस नें बीते शुक्रवार सुबह कैंप में फर्जी आधार कार्ड बनाने व संशोधन करने के मामले में दबिश दी| मौके से आधारकार्ड बनाने में लिप्त तीन युवको सहित पांच को पुलिस नें दबोच लिया था और थाने ले आयी थी| बीती रात ही पुलिस नें दो लोगों को जाँच पड़ताल के बाद छोड़ दिया जबकि तीन आरोपी गांव नई बस्ती निवासी श्रीओम उर्फ शिवम, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरौली निवासी जितेंद्र व अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दारोगा अमित शर्मा नें दर्ज करा दी| मौके से पुलिस को एक वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, 16 भरे हुए फार्म, चार खाली फार्म, एक स्कैनर, दो लैपटॉप, दो आई स्कैनर, दो फिंगर स्कैनर, दो प्रिंटर, दो वेबकैम, दो लैपटॉप चार्जर, एक ग्राम पंचायत अधिकारी की मुहर व अन्य उपकरण बरामद हुए| उन्हें भी पुलिस नें जब्त कर दिया|