स्वतंत्रता दिवस के स्वागत में तिरंगा से सज गए बाजार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) स्वतंत्रता दिवस को लेकर खादी भंडार के बिक्री काउंटर सहित शहर के अनेक दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की बिक्री शुरू हो गई है। तिरंगा के अलावा गांधी टोपी तथा तिरंगा प्रतीक वाले टोपी भी दुकानों पर बिक्री को सजाए गए हैं। तिरंगा व टोपी की खरीदारी को लेकर खासकर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस यानी अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति का दिन होता है। इस दिन को लेकर भला कौन होगा जिसके दिल में उत्साह का उफान नहीं होगा। कुछ इसी तरह का माहौल अभी से ही बाजारों में दिखने लगा है। हालांकि कोरोना के कारण समूह में कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन दिल के उफान को भला कौन रोक सकता है। हर दिल में इच्छा रहती है कि उस दिन अपने घर पर तिरंगा लगाए। लोगों की भावनाओं की जानकारी व्यापार करने वालों को भी है। तिरंगे की अभी से शुरू खरीदारी को देख लगा कि हर कोई स्वतंत्रता दिवस के उत्साह से लबरेज है। बाजारों में तिरंगे की दुकानें सज गई हैं। लोग उसे खरीद रहे थे। हर तरफ स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने को लेकर उत्साह का वातावरण अभी से नजर आने लगा है।
नगर में झंडे की अस्थाई दुकानों पर विभिन्न प्रकार के बड़े से लेकर छोटे झंडे, तिरंगे स्टीकर, टोपियां, टेबल फ्लैग और तिरंगी पट्टियां की खरीदारी हो रही है। वहीं आजादी के रंग में रंगने के लिए बच्चे और युवा तिरंगे सामानों की खरीदारी करने में व्यस्त नजर आने लगे हैं। बाजार में तिरंगे वस्त्रों की धूम है, जो आजादी के रंग में रंगने का खूबसूरत एहसास करा रहे हैं। आजादी का जश्न मनाने के लिए विशेष तिरंगा कलेक्शन लोगों को खासकर युवाओं को खूब भा रहा है। आजादी का जश्न मनाने के लिए युवा बड़े जोश के साथ सफेद कुर्ता, हरी जींस और उस पर केसरिया दुपट्टा के अलावा तिरंगे बार्डर की शर्ट-टीशर्ट की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में आजादी के जश्न को देखते हुए तिरंगी पतंगें बाजारों में उतारी गई हैं।