चश्मे पाकर बंदियों की आँखों में दिखी खुशी की रोशनी

FARRUKHABAD NEWS JAIL जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला जेल फतेहगढ़ में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे भारत विकास परिषद के सहयोग से बंदियों को चश्मे भी वितरित किये गये| धुंधली रोशनी के बीच चश्मे मिलनें से बंदियों की आँखों नें खुशी की चमक देखी गयी|
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह के द्वारा बंदियों को कानूनी सलाह दी गयी| जिसमे उन्होंने आजीवन कारावास से दंडित बंदियों की समयपूर्व रिहाई, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, टीकाकरण कराये जानें, बंदियों के अधिकार व कर्तव्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बुजुर्गो का अधिकार,आपदा पीड़ितों को सरकारी योजना का लाभ व स्वच्छता के विषय में जानकारी दी|
जिला जेल के अधीक्षक डॉ० रामधनी नें बंदियों को नशा मुक्त, अपराध से बचाव व निशुल्क विधिक सहायता के विषय में जानकारी दी| भारत विकास परिषद के सहयोग से महिला व पुरुष बंदियों को चश्मा वितरित किया गया| भारत विकास परिषद के सदस्य केके पाठक, कन्हैया लाल जैन व शिवम गुप्ता नें बेटी-बचाओ व बेटी पढ़ाओ का जोर देते हुए सम्बोधित किया|
चिकित्साधिकारी विजय अनुरागी, कारापाल अखिलेश कुमार, उपकारापाल शैलेश कुमारसोनकर, अखिलेश कुमार मिश्रा, फार्मासिस्ट विमलेश कुमार पाल आदि रहे|