‘राँ’ एजेंट बता महिला को फोन पर धमकी देनें में मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रॉ भारत की अंतराष्ट्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी अथवा गुप्तचर संस्था है| इसका पूरा नाम ‘अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध’ है जो देश की सुरक्षा को लेकर हर समय सतर्क रहती है| इसी रॉ का खुद को एंजेंट बनाकर महिला को धमकी देनें के मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आवास विकास कालोनी अल्हानगर निवासी रीतिका शुक्ला नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उसके मोबाइल नम्बर पर कुछ दिनों से लगातार अनेकों नम्बर से धमकी भरे मैसेज और फोन काल्स आ रहे है| इस सम्बन्ध में महिला हेल्प लाइन 1090 पर फोन किया| उनके कहनें पर नम्बर अनव्लाक भी किये लेकिन उसके बाद भी लगातार फोन आ रहे है|
महिला नें दर्ज एफआईआर में कहा आरोपी उससे 15 अगस्त को कुछ काम कराना चाहता है| मना करनें पर परिवार के सदस्यों को कम करनें की धमकी दी| फोन पर आरोपी धमकी दे रहा है कि डीएम-एसपी उसका कुछ भी नही बिगाड़ सकते है| महिला नें शक जाहिर किया कि आरोपी आतंकवादी गतिविधि प्रतीत होती है| पुलिस नें सूचना प्रोधौगिकी( संसोधन) अधिनियम 2008 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय को दी गयी है|