एसडीएम नें मोटर वोट से परखे बाढ़ के हालात

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) उफान पर गंगा आनें के बाद तराई क्षेत्र में मुसीबत की बाढ़ बढती ही जा रही है| यही हालात रहे तो आज रात गंगा का खतरे के निशान के साथ मिलन हो जायेगा|
मंगलवार शाम एसडीएम नरेंद्र कुमार और तहसीलदार संतोष कुशवाह आदि नें मोटर वोट से बाढ प्रभावित क्षेत्र की हकीकत को परखा और बाढ़ पीड़ितों से बात की| तीसराम की मड़ैया, सबलपुर कंचनपुर, लायकपुर, जोगराजपुर, हरसिंहपुर कायस्थ, कुसुमापुर, कुबेरपुर व भाऊपुर आदि दो दर्जन से ज्यादा गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें  जागरूक कर कहा कि जिनके घरों में पानी भरा है वह ऊंचे स्थान पर पंहुच जाए|
एसडीएम ने बताया कि बाढ पीड़ित ग्रामीण बनाये गये बाढ़ शिविर में शरण लें| वहीं उनके खानें की व्यवस्था की जायेगी| शासन को पत्र लिख दिया गया है, जो गांव बाढ़ के जद में आते हैं उनको शासन द्वारा राशन मुहैया कराया जाएगा| रमाकांत लेखपाल मौजूद रहे|