फर्रूखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को थानें का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। इस दौरान अफरा तफरी का भी माहौल बना रहा।
मंगलवार शाम को थानें पंहुचे एसपी नें थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। थाने का निरीक्षण करने पर उन्होंने महिला हेल्प डेस्क सहित थाने की हवालात, मैस, सीसीटीवी कैमरे, थानाध्यक्ष कार्यालय समेत अन्य अभिलेख चेक किए। इसके साथ ही एसपी ने थाने का आगंतुक रजिस्टर, एफआईआर रजिस्टर, अपराध रजिस्टर चेक किया। परिसर का भी निरीक्षण किया। परिसर को साफ स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।