हड्डियों के नि:शुल्क जांच शिविर में 236 की हुई जाँच

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के लोहाई रोड़ स्थित भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरनी के अस्पताल में नि:शुल्क हड्डी जाँच शिविर में मंगलवार को दूसरे दिन कुल 236 लोगों की जाँच हुई| उन्हें दवाइयां भी वितरित की गयी|
शिविर के समापन दिवस 236 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया| जिसमें 116 पुरुष व 120 महिलाएं थी| जांच के दौरान पुरुषों में 36 व्यक्तियों में अस्टो प्रोसिस (हड्डियों का खोखला पन),30 व्यक्तियों में अस्टो पैनिक खोखले पन की शुरुआत पायी गयी| 50 लोग नॉर्मल आये, महिलाओं में 40 महिलाओं में अस्टो प्रोसिस (हड्डियों का खोखला पन) एवं 45 महिलाओं में अस्टो पैनिक शुरुआत पायी गयी| 35 महिलाएं नॉर्मल आयी| शिविर में डॉ० रजनी सरीन में रोगियों को बताया वर्तमान समय में मनुष्य की आर्थिक जीवन शैली फास्ट फूड का खानपान पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव पड़ा| उन्होंने का खानपान में दूध से मक्खन, अंडा, सूखी मेवा, हरी सब्जियों एवं फल का उपयोग करें| प्रात: काल व्यायाम करें नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जांच शिविर का निरीक्षण किया एवं मरीजों को दवाइयां वितरण की|
शिविर का संयोजक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य उदय पाल एवं विजय ने किया| इस अवसर पर उनकी सहयोगी डॉ० अंजली अनिल , रजत , गौरव , छोटू , प्रभात ने शिविर में सहयोग दिया|