जनपद में 12 जिलों के युवा अग्निवीर भर्ती में होंगे शामिल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में 40 दिन तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती के लिये जिला प्रशासन व सेना के अधिकारियों नें तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की| सख्त निर्देश दिये गये कि भर्ती के दौरान साफ-सफाई, यातायात व पेयजल की व्यवस्था दुरस्त रखी जाये |
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में अग्निवीर भर्ती के निदेशक/कर्नल प्रव अमित ए नें बताया गया कि जनपद में 20 जुलाई से 29 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी। जनपद में अग्निवीर की दूसरी भर्ती शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 फुटफाल होने की सम्भावना है। अग्निवीर भर्ती में बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रूखाबाद कुल 12 जनपदों से अभ्यर्थी भर्ती देखने आयेंगे। असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया जायेगा, जहां से भर्ती की शुरूआत की जायेगी। असेम्बल एरिया में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पिछलीवार की तरफ इसबार भी बैरीकेडिंग, लाइट, मोबाइल टायलेट, मेडिकल पोस्ट, पेयजल, सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहर जानें वाले गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये जिससे भर्ती मे असफल अभ्यर्थी बिना शोरगुल किये अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके। परिवहन की सुबिधा के लिये सम्बन्धित जनपदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक फर्रूखाबाद को पत्राचार करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, ईओ फर्रुखाबाद रविन्द्र कुमार आदि रहे|