सीओ,थानाध्यक्ष व व्लाक प्रमुख सहित 7 के खिलाफ वाद दर्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) व्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता के इशारे पर अपने पद का दुरूपयोग करनें के आरोप में व्लाक प्रमुख पद की सपा प्रत्याशी के पति नें सीओ अमृतपुर, थानाध्यक्ष सहित 7 के खिलाफ वाद दायर किया है| कोर्ट नें सुनवाई की तिथि निहित की है|
शहर के मसेनी चौराहा निवासी संजय सोमवंशी की पत्नी सुनीता सोमवंशी सपा से व्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी थी| संजय नें डॉ० अधिवक्ता दीपक द्विवेदी के द्वारा कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे आरोप लगाया कि सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष राजेपुर देवेश कुमार, दारोगा उदयनारायण शुक्ला, सिपाही रिंकू , निशांत यादव, छोटेलाल व भाजपा व्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी आंतर राजेपुर फर्रुखाबाद व चार अज्ञात के खिलाफ वाद दायर किया|
जिसमे कोर्ट को अवगत कराया कि पल्लब सोमवंशी व सत्ता के लोगों के इशारे पर सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा के के कहने पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार पत्नी का नामांकन ना  करनें का दबाब बना रहे थे|8 जुलाई को रात 2:24 बजे सीओ व पल्लब सोमवंशी के इशारे पर थानाध्यक्ष देवेश कुमार कई साथियों के साथ उनके घर पर आये और घर में घुस्रकर महिलाओं से अभद्रता की और उनकी कार उठा कर ले गये| जिसमे 10 हजार रूपये और जरूरी कागजात थे| घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी| 13 जुलाई को एसपी को भी शिकायती पत्र डाक से भेजा लेकिन कार्यवाही नही हुई| कोर्ट नें वाद दर्ज कर आगामी 23 जुलाई की तारीख निहित की है|