स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अस्पताल में काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों नें दो घंटे कार्य बहिष्कार भी किया|
संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ० गौरव वर्मा के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मी लोहिया अपस्ताल की ओपीडी गेट पर एकत्रित हुए| इसके बाद उन्होंने नारेबाजी की| उन्होंने कहा कि कि समान वेतन समान कार्य सहित स्थानांतरण नीति बहाल करना, वेतन विसंगति दूर करना, समूह ग घ के लिए पीइटी बाध्यता समाप्त करना, 25 प्रतिशत कोविड प्रोत्साहन राशि समस्त संविदा कर्मियों को मिलना चाहिए, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेना आदि मांगों को पूर्ण न होने आंदोलन की चेतावनी दी |
इस दौरान महामंत्री नरेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी साबिर हुसैन व डॉ० सुधीर आदि रहे|