लोहिया अस्पताल में आर्थो सर्जन से भाकियू नेता का विवाद, जबाबी तहरीर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोहिया अस्पताल में उपचार करानें आये भाकियू नेता का चिकित्सक से विवाद हो गया| चिकित्सक नें भाकियू नेता पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया| दोनों पक्षों से जबाबी तहरीर दी गयी है|
लोहिया अस्पताल के चिकित्सक रिषी कान्त वर्मा नें सीएमएस लोहिया को प्रार्थना पत्र दिया| जिसमे चिकित्सक नें कहा वह अपने कक्ष संख्या 30 में बैठकर रोगियों को देख रहा था| तभी एक अज्ञात व्यक्ति जिसका बाद में नाम सत्यभान झा पता चला आया अपने को जल्दी देखनें का दबाब बनाया| जब चिकित्सक नें अपने नम्बर से आनें को कहा तो आरोपी नें गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दी| आरोप लगाया कि उन्हें सरेआम बेइज्जत किया गया| सीएमएस नें चिकित्सक से शिकायत पर कार्यवाही के लिए सीएमओ और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है|
वहीं दूसरी तरफ से भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाउपाध्यक्ष टिंकू कुशवाह नें बताया कि वह अपनें बेटे रिसब के हाथ में प्लास्टर करानें के लिए डॉ० रिषीकान्त वर्मा के पास आया था| लेकिन वह अपने चेंबर में नही थे| जब इसकी जानकारी सीएमएस से की तो उन्होंने संतोष जनक उत्तर ना देकर चलता कर दिया| जिसके बाद टिंकू नें अपने जिलाध्यक्ष सत्यभान झा को बुलाया| जब उन्होंने चिकित्सक से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि चाय पीने गये हैं| काफी देर बाद जब वह लौटे तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया| देखते ही देखते उनके विभागीय लोगों के अलावा एक मेडिकल संचालक भी उनकी मदद में कूद पड़ा|जिससे विवाद और बढ़ गया| टिंकू नें  चिकित्सक पर आरोप लगाते हुए जबाबी तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि चिकित्सक चाय पीने के बहानें डियूटी के समय एक निजी अस्पताल में प्रक्टिस करते है| यदि कोई कुछ कहता है तो सभी चिकित्सक उस पर दबाब बनाकर धमका देते है|
मामले की सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| उन्होंने बताया जाँच की जा रही है |