अबैध फैक्ट्री में शराब बना सरकारी ठेके पर होती थी बिक्री, दो गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें अबैध शराब फैक्ट्री पकड़ने के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| वहीं दो आरोपियों की पुलिस नें इस मामले में गिरफ्तारी कर ली है|
मऊदरवाजा थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह नें शराब फैक्ट्री संचालन करनें के मामले में सर्वेश पुत्र देवीदयाल निवासी खिनमिनी, शहर के ग्राम चाँदपुर निवासी राहुल त्रिवेदी पुत्र अजय कुमार, विजय पाल सिंह निवासी शेर सिंह, अवनीश उर्फ अनीस पुत्र सुरेश उर्फ महेश निवासी भिटारा फतेहगंज बरेली, महिमा चंद भुर्जी निवासी सैथरा कायमगंज, इंद्रपाल व राजू निवासी मऊदरबाजा के खिलाफ 259, 260, 272, 420, 467, 468 व 471 के साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| मामले में पुलिस नें आरोपी सर्वेश व राहुल को गिरफ्तार कर लिया|
फैक्ट्री में अबैध शराब बनाकर सरकारी ठेके पर करते थे बिक्री
शराब फैक्ट्री के साथ पकड़े गये आरोपियों में खिनमिनी के सरकारी शराब ठेके के सेल्स मैंन को पुलिस नें दबोच लिया| जिससे पता चला कि आरोपी फैक्ट्री में अबैध शराब का निर्माण कर उसे इसी शराब के ठेके पर बिक्री करते थे| फिलहाल सेल्समैंन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि ठेका मालिक विजय पाल पुत्र शेरसिंह की तलाश कर रही है|
एसपी अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शराब मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| अन्य की तलाश की हा रही है|