अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल समीक्षा बैठक,कई गणमान्य रहेगे मौजूद

LUCKNOW Narendra Modi UP NEWS धार्मिक राष्ट्रीय सामाजिक

लखनऊ:कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर कम होने के बाद बीती पांच अगस्त को रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं। अयोध्या के विकास कार्य पर बराबर नजर रखने वाले पीएम मोदी आज यहां पर चल रहे विकास कार्य की समीक्षा भी करेंगे। वर्चुअल होने वाली इस समीक्षा बैठक में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री एक-एक योजना की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्र ने बीते दिनों अयोध्या का दौरा करने के बाद मंदिर निर्माण की प्रगति तथा अयोध्या के विकास कार्य का ब्यौरा तैयार किया था। उनकी रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री के पास पहुंची है। प्रधानमंत्री मोदी की आज की इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी को अयोध्या में अब तक के हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट सौंपेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में अयोध्या के नए मास्टर प्लान पर भी चर्चा होगी। आज की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

अयोध्या के ग्लोबल विकास के विजन डॉक्यूमेंट समेत अब तक हुए विकास कार्यों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा को देखते हुए अब तक की प्रगति के लिए शासन के अधिकारियों के साथ अयोध्या जिला प्रशासन तथा इसके काम में लगी सभी एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।राम मंदिर से लेकर सरयूघाट के सौंदर्यीकरण और भगवान राम की प्रतिमा तक की परियोजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। अयोध्या को वैदिक नगर के साथ तीर्थ नगरी अयोध्या,हेरिटेज सिटी,सौर शहर,समरस अयोध्या,स्मार्ट अयोध्या के रूप में विकसित करने की योजना है। इसके अलावा आस्था व सनातन परंपरा के अनुसार आध्यात्मिक केंद्र व वैश्विक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित किया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी,नगर आयुक्त तथा विकास प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों और आवास विकास परिषद के साथ पर्यटन के अधिकारियों से पर्यटकों को आधुनिकता व प्रदूषण मुक्त करने की योजना की जानकारी लेने के साथ- साथ अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे।