भाकियुओ नेताओं की पुलिस से नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में रणनीति बना रहे किसान यूनियन के नेताओं से पुलिस की नोकझोंक हो गयीं| भाकियू नें गेंहू क्रय केंद्र के खिलाफ भी अपनी आबाज बुलंद की|
भाकियू के कानपुर मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में पदाधिकारियों नें व्लाक परिसर में एकत्रित होंनें की योजना बनायी थी| लेकिन लेकिन पुलिस को भनक लग गयी| जिस पर मौके पर पुलिस आ गयी| जिसके बाद भाकियू नेता डाक बंगला परिसर में एकत्रित हुए और बैठक सम्पन्न की|
बैठक के दौरान किसान नन्हे निवासी गुजरपुर नें बताया कि उसने 400 पैकेट गेंहू क्रय केंद्र कुम्हरौर में जमा किये  थे लेकिन अभी तक उसका भुगतान नही आया| जिस पर भाकियू नेता भड़क गये उन्होंने भुगतान होंने तक धरना  प्रदर्शन की चेतावनी दी| जिस पर पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गयी|
जिलाध्यक्ष संजीब सिंह,  प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रेश अवस्थी, महामंत्री रविंद्र मंत्री, शिवराज सिंह, शिव शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी आदि रहे|