विश्व परिवार दिवस: परिवार नियोजन से तय होता आने वाला भविष्य

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कोरोना संक्रमण थमने के साथ ही स्वास्थ सेवाएँ पहले की तरह से शुरू कर दी गयी हैं | इसी क्रम में समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा और इसके प्रति जागरुक भी किया जाएगा|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चंद्रा ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को पहले की तरह संचालित किया जा रहा है| परिवार नियोजन एक ऐसा मुद्दा है, जिससे आने वाले भविष्य का निर्माण होता है। इसलिए समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को जनपदवासियों तक पहुँचाना हमारा दायित्व है | इसी सम्बन्ध में 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा तथा इससे सम्बंधित पत्र सभी स्वास्थ इकाइयों पर भेजा जा चुका है |
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर थोड़े समय के लिए असर पड़ा, जिसको गति प्रदान करने के लिए 21 जून को जनपद के सभी 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल लिंजिगंज जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और डॉ० राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए सभी आशा कार्यकर्ता को एक लाभार्थी को मोटिवेट करके अंतरा इंजेक्शन और आईयूसीडी का लाभ दिलाना है| लक्ष्य के तहत हर सी.एच.सी (ब्लाक स्तर) से कम से कम 50 अंतरा इंजेक्शन, 50 आईयूसीडी लाभार्थी को सुनिश्चित करना हैं |
उन्होंने बताया खुशहाल परिवार दिवस के अंतर्गत परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा । इसके अलावा परिवार नियोजन में बास्केट ऑफ च्वाइस, साधनों की जानकारी, भ्रांतियों को दूर करने, सेवाओं की उपलब्धता ,स्वीकार्यता, प्रोत्साहन राशि की जानकारी देने के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के प्रभावकारी साधनों को अपनाने हेतु जानकारी दी जाएगी । कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा साबुन एवं पानी या सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धुलने का परामर्श भी दिया जायेगा ।
फैमली प्लानिंग लाजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि मार्च माह में हुए खुशहाल परिवार दिवस में 79 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा,100 आईयूसीडी, 37 प्रसव पश्चात कॉपर टी,786 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 884 माला एन और 8499 कंडोम का वितरण किया गया था ।
इनको होगा विशेष लाभ –
उच्च जोखिम वाली महिलाएं
नवविवाहित दंपत्ति
योग्य दंपत्ति