विधायक आवास के बाहर फायरिंग में गिरफ्तार आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर व एनएसए: एसपी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात भोजपुर विधायक के आवास के बाहर फायरिंग करनें के मामले में पुलिस नें नामजद आधा दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली|
गुरुवार को सुबह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी नितेश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ कोतवाली फतेहगढ़ पंहुचे| उन्होंने सभी आरोपियों से पूंछतांछ की| जिसके बाद आरोपी सोनू सोलंकी पुत्र सत्यवीर निवासी आवास विकास, शिखर सक्सेना पुत्र दीपन सक्सेना निवासी तलैया लेंन फतेहगढ़, सुनील राठौर पुत्र अमरपाल सिंह निवासी न्यू सैनिक कालोनी फतेहगढ़, बंटी उर्फ सुखेंन्द्र पुत्र रावेन्द्र सिंह महरूपुर खार जहानगंज, मनोज कुमार पुत्र राजकुमार भोलेपुर दीपक पुत्र सामंत निवासी परमार गली जेएनबी रोड को गिरफ्तार किया गया| मुकदमें में आरोपी दोनों पक्षों की कारे पुलिस नें रात में ही जप्त कर ली थी| इसके साथ पुलिस ने आरोपियों के हथियार बरामद किये है| वही पुलिस पकड़े गये आरोपियों पर रासुका और गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की भी तैयारी कर रही है|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि आधा दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है| घटना में आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें लगी थी| जो आरोपी फरार है उनकी भी गिरफ्तारी होगी|