प्रीतम के पोस्टमार्टम में कंकाल नें नही कबूला मौत का राज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते 13 दिन से अपने लापता बेटे की तलाश में भटक रहा था और पुलिस  उसको लगातार टरका रही थी| आखिर जब  उसका कंकाल मिला तो पुलिस नें कार्यवाही शुरू की| पुलिस ने मिले कंकाल का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे उसकी मौत का कारण पता नही चल  सका|
बीते दिन पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी 25 वर्षीय पुत्र प्रीतम सिंह उर्फ विजय वर्मा का कंकाल गंगा नदी के किनारे मिला था| पुलिस नें हत्या के मामले में उदयवीर पुत्र राजाराम, रामू पुत्र हरीराम, ललित पुत्र बबलू, अनुज पुत्र विश्राम निवासी जंजाली नगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था|
रविवार को प्रीतम के शव का पोस्टमार्टम डॉ० अमित अग्रवाल नें किया| सूत्रों के अनुसार कंकाल पर  कोई चोट नही मिली| इसके साथ ही यह पुष्टि भी नही हो सकी कि आखिर उसकी मौत का कारण क्या है| लेकिन साक्ष्य के तौर पर कुछ अड्डी डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित की गयी है|
प्रीतम की अपाचे बाइक का भी सुराग नही
पुलिस घटना के 24 घंटे बाद भी मृतक प्रीतम की अपाचे बाइक का पता नही लगा सकी  जो वह घर से लेकर आया था|  फिलहाल पुलिस की टीमें प्रकरण की जाँच में जुटी है|