खबर का असर: चपरासी बने नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

CRIME FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते एक दिन पूर्व राशन की दुकान पर पालिका का चपरासी नोडल अधिकारी बनकर गया था| जिसके बाद उसने सरकार की  मंशा को पलीता लगाते हुए गरीबों को राशन ना देनें का फरमान लिखित में जारी किया था| जेएनआई नें इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था| खबर का संज्ञान लेकर ईओ नें पालिका कर्मी से जबाब तलब किया है|
दरअसल शहर क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी में कोटेदार शबीनम अल्वी के पति सलीम राशन का वितरण कर रहे थे| उसी समय नोडल बनकर पालिका का चपरासी भवानी शंकर दीक्षित पंहुच गया था| जिसके बाद उसने उपभोक्ताओं के राशन कार्ड पर लिखित हस्ताक्षर कर अपना फरमान सुना दिया कि यदि वैक्सीन नही लगेगी तो राशन नही मिलेगा और कई राशन कार्ड धारक अपना मासूम होकर वापस चले गये|
जिसके बाद मामला जेएनआई के संज्ञान में आया तो अधिकारी हरकत में आ गये| अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नें खबर का संज्ञान लेकर चपरासी भवानी शंकर दीक्षित से स्पष्टीकरण तलब किया है|
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार नें जेएनआई को बताया कि राशन उपभोक्ताओं को वापस लौटानें के मामले में भवानी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है| जाँच के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी|
यह भी पढ़े पिछली खबर- पालिका कर्मी का लिखित फरमान, वैक्सीन लगवाओ तभी मिलेगा मुफ्त राशन