फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी में अब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर रार शुरू हो गयी है| रार जनपद से लेकर सूबे की राजधानी तक फैलनें लगई है| जिले में अध्यक्ष पद के लिए दोनों माहौल को अपनेअपने में करनें के प्रयास में भी| लेकिन सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी नें बीते सोमवार को चुनाव निगरानी समिति का गठन किया था| जिसके अध्यक्ष डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव को बनाया गया| डॉ० जितेन्द्र यादव नें गुरुवार को अपने मेडिकल कालेज बेबर रोड़ बघार पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया| जिसमे कमेटी के अध्यक्ष डॉ० जितेन्द्र सिंह नें कहा कि पार्टी प्रत्याशी हर कीमत पर चुनाव जीतेगा| पूरी पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी| पार्टी के संबिधान के तहत की कमेटी अपना कार्य करेगी|
पार्टी प्रत्याशी सुबोध यादव नें कहा कि भाजपा के पास उनका खुद का कोई प्रत्याशी नही है| केबल चार सदस्य भाजपा के जीते है वह किसी ना किसी को वोट देंगे| लिहाजा उनके पास अब 21 सदस्य है| एक सबाल के जबाब में उन्होंने कहा कि लखनऊ में पार्टी सुप्रीमों के सामने दूसरे खेमें के द्वारा निर्वाचित सदस्यों की परेड करानें की बात मिथ्या है|
जिला महासचिव मंदीप यादव, डॉ० नवल किशोर शाक्य, मन्नान खान , इलियास मंसूरी आदि रहे|