फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मंगलवार को जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने निर्माणाधीन गौशाला ग्राम खण्डोली ब्लाक राजेपुर का निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर ब्लाक लेखाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करनें के निर्देश दिए इसके साथ बीडीओ गगन दीप से स्पष्टीकरण तलब किया है|
ग्राम खण्डोली ब्लाक राजेपुर में एक मात्र यही भूमि गोवंश आश्रय स्थल के लिए चिन्हित की गई थी। ब्लाक राजेपुर में बाढ़ के समय में जलभराव की समस्या होने के कारण कोई अन्य जगह चिन्हित नहीं हो सकी थी।
विगत 5 माह पूर्व ग्राम खण्डोली में चिन्हित भूमि पर डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर को तत्काल क्षेत्र पंचायत से गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हो सका| यह देखकर डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| डीएम को जानकारी मिली कि क्षेत्र पंचायत की बैठकें ना होने के कारण गोवंश आश्रय स्थल खण्डोली के निर्माण के साथ ब्लाक में सभी विकास कार्य नहीं हो सके। ब्लाक राजेपुर में विकास कार्यों को रोकने में लेखाकार सुनील कटियार की बड़ी भूमिका पायी गयी|
जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए लेखाकार ब्लाक राजेपुर सुनील कटियार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये, खण्ड विकास अधिकारी गगन दीप से स्पष्टीकरण तलब किया|