परीक्षा निरस्त होनें के बाद अब जिलों से वापस आएंगी हाईस्कूल की आंसर शीट

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW Politics Politics-BJP UP NEWS जिला प्रशासन

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा 2021 निरस्त करने का निर्णय लिया जा चुका है। अब बोर्ड आदेश का अनुपालन कराने में जुट गया है। इसी क्रम में जिलों में भेजी गईं हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं मंगाने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। कापियों को राजकीय मुद्रणालयों में ही सुरक्षित रखा जाएगा और अगले साल उनका उपयोग होगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने से महीनों पहले ही उत्तरपुस्तिकाएं जिलों में भेजना शुरू कर देता है। पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से हर जिले में परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले तक करीब 70 फीसद उत्तरपुस्तिकाएं पहुंच जाती हैं, बाकी कापियां इम्तिहान होने के दौरान नियमित रूप से पहुंचती रहती हैं। इस साल परीक्षाओं की समय सारिणी जारी हुई तो अप्रैल तक करीब 70 फीसद उत्तरपुस्तिकाएं जिलों में पहुंच गई थीं। हालांकि, उस समय पंचायत चुनाव की वजह से परीक्षा स्थगित हो गई थी, दूसरी समय सारिणी मई की जारी हुई लेकिन, कोरोना संक्रमण से वह भी निरस्त करनी पड़ी।
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया है और सभी 29.94 लाख परीक्षार्थियों को 11वीं में प्रमोट किया जाना है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड ने आदेश का अनुपालन शुरू कर दिया है, जिलों में भेजी गईं हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं अब वापस मंगाई जाएंगी, इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी होंगे।