गाँवो की सफाई से संतुष्ट नही दिखे नोडल अधिकारी

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मंगलवार को प्रदेश के आवास आयुक्त व जिले के नोडल अधिकारी अजय चौहान नें नीव करोरी व शेखपुर मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया| जिसकी सफाई व्यवस्था ने नोडल अधिकारी संतुष्ट नही दिखे| उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये|
नोडल अधिकारी नें निरीक्षण के दौरान निगरानी समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया और उन्हें अवश्यक दिशा निर्देश दिये| इसके साथ ही दोनो ग्रामों में सफाई कार्य अच्छा नही पाया गया। नोडल अधिकारी ने अभियान चलाकर ग्रामों में सफाई कार्य कराने के निर्देश बीडीओ को दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कोविड वैक्सिनेशन लगवानें की अपील की।
उन्होंने निगरानी समिति को 18 से 45 एवं 45 वर्ष से ऊपर के वह नागरिक जिन्होंने ने कोविड वैक्सिनेशन नही कराया है, का डाटा तैयार कराने के निर्देश दिए। निगरानी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि वोटिंग के दौरान बाहर के लोगों जो वोट डालने आये थे, वो जिन परिवारों में रुके उन परिवारों का एक बार पुनः सर्वे किया जाए। निगरानी समिति द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान कोविड लक्षण युक्त व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल अवश्य चेक करें। आबादी के आस पास बैठने वाले डॉक्टर जहाँ ग्राम के नागरिक बुखार, खाँसी, जुकाम, टाइफाइड आदि की दवा लेने जाते है, से भी मरीजो का डाटा लेकर उन मरीजों की विशेष निगरानी की जाए। ग्राम में हुई मृत्यु का स्पेशल ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए।