पैसे लेकर फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनानें में फंसे बीसीपीएम की सेवा समाप्त, एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION Politics कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रिश्वत लेकर पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने के मामलें में फंसे बीसीपीएम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए डीएम नें उनकी सेवायें समाप्त कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है|
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे नवाबगंज के बीसीपीएम विजय पाल 200 रूपये लेकर खुलेआम कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव और निगेटिव बनायी गयी| जो वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है| वीडियो वायरल होनें के बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बीसीपीएम विजयपाल की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करानें के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नें बताया कि आरोपी बीसीपीएम नवाबगंज की सेवा समाप्त कर दी गयीं है| इसके साथ ही मामले को संज्ञान में ना लाने हेतु एमओआईसी नवाबगंज से मांगा स्पष्टीकरण।