लिंजीगंज बाजार में सड़क पर घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित कर रखा है। कोरोना से बचाव को लॉकडाउन का पालन अति आवश्यक है लेकिन देखना में आ रहा है कि नगर में कुछ जगह लोग इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है। कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर बिना वजह घूमते है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त दिखाई दी। बिना मास्क सड़क पर घूमने वाले पर पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उसे चेतावनी देकर छोड़ा।
सोमवार को घुमना चौकी इंचार्ज नें पुलिस बल के साथ लिंजीगंज बाजार में आये दिन लग रही भीड़ को अपने डंडे से रूबरू कराया| सड़क पर या दुकानों के बाहर भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करनें वाले लोगों को खदेड़ लिया| जिससे बाजार में भगदड़ मच गयी| जिलाधिकारी नें सुबह 8 बजे तक ही थोक दुकानें खोलनें के आदेश जारी किये थे| इसके बाद भी 9 बजे सुबह भी दुकानें लिंजीगंज में खुली होंने की सूचना मिली| जिस पर घुमना चौकी इंचार्ज नें पुलिस के साथ लोगों को खदेड़ा और दुकान खोले व्यापारियों को हिदायत देकर चलता किया|