फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को दोपहर कोरोना कर्फ्यू का हाल जाननें और लोगों को कोरोना नियमों के पालन के लिए जागरूक करनें के लिए सड़क पर डीएम मानवेन्द्र सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा उतरे| उन्होंने लोगों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी| अधिकारीयों नें कहा कि कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा लेकिन, इस दौरान आम जनमानस को आवश्यक व इमरजेंसी सेवाओं के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
शहर के लाल दरवाजे के निकट डीएम-एसपी का काफिला रुका तो भगदड़ मच गयी| मौके पर खड़े लोग इधर-उधर मास्क लगाकर भागने लगे| इस दौरान पुलिस आने-जाने वाले को रोककर पूछताछ की। अधिकारीयों ने सख्त हिदायत दी कि यदि कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेबजह कोई निकला तो कार्यवाही होगी| अधिकारीयों ने राहगीरों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें की नसीहत दी| अधिकारीयों ने भ्रमण भी किया|
चौक और लिंजीगंज बाजार में भीड़ को नही पुलिस का खौफ
बताते चले कि शहर के चौक बाजार और लिंजीगंज की तरफ तरफ पुलिस सख्त नही है| सुबह होते ही काफी भीड़ सड़को पर देखी जाती है| वहीं लिंजीगंज में दुकानदार पुलिस के साथ आँख मिचौली खेल्रते नजर आते है| जब कोई अधिकारी या पुलिस की गाड़ी गुजरती है तो व्यापारी शटर नीचे कर लेतें है| लेकिन जब अधिकारी चला जाता है तो शटर उठाकर दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर कोरोना के कानून को बीच बाजार तार-तार किया जाता है| यही हालत भोलेपुर, फतेहगढ़, जिला जेल चौराहा और सेन्ट्रल जेल चौराहे पर है| लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के बाद भी उसके प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से नही हो पा रहा है|