कार सबार से मारपीट कर की तोड़फोड़

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) अंतिम संस्कार से लौट रहे कार सबार के साथ तीन लोगों नें मारपीट कर गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी| मारपीट के दौरान पर्स गायब हो गया|
जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज निवासी नागेन्द्र अग्निहोत्री अपने साथी अतुल सिंह, संजीव मोहन, अधुर कुमार, सुनील मिश्रा के साथ कार से वापस अल्लाहगंज लौट रहे थे| उजरामऊ के निकट जाम लगा होने के कारण नीचे उतरे तो एक शराबी नशे में गाली गलौज करनें लगा| नागेंद्र द्वारा समझाने पर हमलावर हो गया और शराबी राजकिशोर ने अपने साथियों को बुलाया| सभी ने नागेंद्र अग्निहोत्री पर हमलावर हो गए गाड़ी तोड़ दी नागेंद्र की पर्स कागजात व 3500 नकदी थे, वह भी गायब हो गये| मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये| नागेंद्र अग्निहोत्री ने राजकिशोर, जगपाल, ब्रजकिशोर निवासी उजालामऊ थाना राजेपुर के विरुद्ध थाना मुकदमा पंजीकृत कराया| पुलिस नें पीड़ित का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में मेडिकल कराया|

पुलिस कर्मियों के ठहरनें की व्यवस्था परखी
राजेपुर: लोकसभा चुनाव को देखते हुए आनें वाले पुलिस कर्मियों के ठहरनें की व्यवस्था को थानाध्यक्ष रणविजय सिंह नें चित्रकूट में अवध इंस्टीट्यूट फार्मेसी में जाकर निरीक्षण किया, इस दौरान मौके पर साफ सफाई बिजली व्यवस्था देखी| थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर 50 पुलिस कर्मियों रहने की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया|

राजेपुर थाना क्षेत्र चित्रकूट में चुनाव को लेकर थाना अध्यक्ष ने अवध इंस्टीट्यूट फार्मेसी में जाकर निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर साफ सफाई बिजली व्यवस्था को वार्की से परखा 50 होमगार्ड पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष ने निरीक्षण किया मौके पर तीन हाल रहने की व्यवस्था देखे गए हैं

थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर 50 पुलिस कर्मियों रहने की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया