सांसद के आक्सीजन प्लांट लगाने के पत्र पर शासन नें डीएम नें माँगा प्रस्ताव

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जल्द ही कोरोना वायरस को हराकर अपने दिल्ली आवास पर पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें अपनी सांसद निधि से एक आक्सीजन प्लांट लगाने का पत्र शासन और जिलाधिकारी को लिखा| जिलाधिकारी से भूमि उपलब्ध करानें के लिये पत्र में कहा गया है| वहीं शासन नें सांसद के पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से प्रस्ताव तलब किया है|
सांसद मुकेश राजपूत नें प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र भेजा है| जिसमे कहा कि कोरोना काल में केबल एक बार ही सांसद निधि का प्रयोग किया जा सकेगा| लिहाजा उनकी निधि से जिले को एक आक्सीजन प्लांट व भंडारण केंद्र उपलब्ध कराया जाये| जिले की आक्सीजन आपूर्ति 350 किलोमीटर दूर जनपद हमीरपुर से हो रही है| जिससे समय पर आक्सीजन उपलब्ध नही हो पा रही है| इसके साथ ही वित्त मंत्री को भी पत्र भेजा गया है|
इसके साथ ही जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को भी पत्र लिखकर सांसद मुकेश राजपूत नें निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर बड़े आक्सीजन प्लांट के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट उपलब्ध करांए| ताकि आगे की कार्यवाही हो सके|
वहीं सांसद के पत्र पर शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी नें जिलाधिकार को जल्द आक्सीजन प्लांट लगाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव तलब किया है|