पोलिंग पार्टी निष्पक्षता से चुनाव करायें सम्पन्न

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION POLICE जिला प्रशासन

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन ग्राउण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पुलिस ब्रीफिंग सम्पन्न हुई।
डीएम ने ब्रीफिंग में कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट कल से ही अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने हेतु हमारे जनपद को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल प्राप्त है। ध्यान रखें यदि मतदान के दिन कोई भी दबंग व्यक्ति वोटर्स पर अपने पक्ष में मतदान कराने हेतु दबाव बनाए या बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी का प्रयास करें तो उसके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से सख्त से सख्त दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
29 अप्रैल को पूर्वान्ह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा|  यदि 6 बजे के बाद बूथ पर लाइन लगी है तो लाइन में लगे अन्तिम व्यक्ति को भी वोट डालने दिया जाए। निर्वाचन के दिन एवं निर्वाचन प्रक्रिया में कोविड बचाव नियमों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। मतदान के दिन यदि किसी कर्मचारी का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो उसको अनदेखा कतई न किया जाए, तत्काल उसका संज्ञान लेकर सूचना उपलब्ध कराई जाए ताकि ससमय उपचार की व्यवस्था की जा सके। जिलाधिकारी ने पुलिस ब्रीफिंग में मतदान सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी और कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराकर स्वस्थ वापस हो।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान ड्यूटी में तैनात पुलिस बल एवं मतदान अधिकारी किसी प्रत्याशी एवं ग्राम के व्यक्ति द्वारा दिया गया भोजन या अन्य खाद्य सामग्री का कतई सेवन नहीं करेंगे और नहीं ग्राम में भ्रमण करेंगे। सभी पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल निष्पक्ष होकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या संदेह होने पर वीडियोंग्राफी अवश्य की जाए। मतदान समाप्त होने के पश्चात मतदान अभिकर्ताओं के समझ ही मतदानपेटी को सील किया जाए। मोबाइल पुलिस बल लगातार अपने -अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगे। यह अवश्य ध्यान रखा जाए ग्राम में एवं बूथ के आसपास किसी प्रकार की भीड़ न लगने दी जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे|